Random Video

Hisar Landhri Toll Dispute|Haryana Farmer Protest|किसानों-टोलकर्मियों में बवाल समेत हरियाणा की खबरें

2022-12-13 4 Dailymotion

#Hisar #LandhriTollDispute #FarmerProtest
हिसार में लांधड़ी टोल पर किसान नेता संदीप धीरनवास और टोल कर्मियों के बीच हुआ विवाद बढ़ गया है। मंगलवार को भारी संख्या में किसान टोल प्लाजा पर जुटे। लांधड़ी के बाद हिसार के 3 और जींद-सिरसा के 2-2 टोल वाहनों के लिए फ्री कर दिए गए।दोनों पक्षों में करीब 20 मिनट तक बैठक भी चली, लेकिन कोई हल न निकलता देख किसान बैठक को बीच में छोड़ कर बाहर आ गए।